(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई मंगलवार 02 जुलाई को कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
आयोजित हुई जनसुनवाई में घंसौर निवासी श्रीमति शशिकला कुमरे द्वारा पेंशन का दिलाए जाने विषयक, महामाया वार्ड निवासी रामभरोस सिंह द्वारा आबादी भूमि का वर्तमान कम्प्यूटरीकृत खसरा दिलाये जाने विषयक, बारापत्थर निवासी मनील कुमार नरेती द्वारा बच्ची का स्कूल में दाखिला कराने विषयक, ग्राम थांवरी बंडोल निवासी राहुल उइके द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने विषयक, ग्राम पोतलई तहसील कुरई निवासी धरमदास चौधरी द्वारा जमीन पर दबंग लोगों द्वारा कब्जा व परेशान किये जाने विषयक, ग्राम कहानी निवासी श्यामाबाई बरकडे द्वारा फौती नामातंरण कराये जाने विषयक, ग्राम टिकारी निवासी महेश चौरसिया द्वारा मजदूरी राशि न देकर धोखाधडी किये जाने विषयक, ग्राम रनबेली निवासी प्रेमचंद सनोडिया द्वारा खरीफ फसल की मुआवजा राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम जेवनारा निवासी श्रीमती शारदा बरकडे द्वारा कृषि भूमि का बटवारा कराये जाने विषयक, तहसील छपारा वार्ड क्रमांक 13 निवासी विजय दुबे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम बादलपार निवासी तीजबती बाई राठोर द्वारा विद्युत कनेक्शन दिलाए जाने विषयक, महामाया वार्ड सिवनी निवासी रामस्वरूप रजक द्वारा कृषि पम्प के भुगतान कराये जाने विषयक, ग्राम खुर्सीपार निवासी कैलाश तिलगर द्वारा रोड निर्माण एवं अतिक्रमण की कार्यवाही किये जाने विषयक, ग्राम बांकी निवासी उर्मिला बाई द्वारा खेत में आने जाने का रास्ता खुलवाने विषयक, ग्राम बींझावाडा निवासी राजेन्द्र कुशवाहा द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाये जाने विषयक, अकबर वार्ड सिवनी निवासी नरेंद्र शुक्ला द्वारा कृषि भूमि का सीमाकंन पर आपत्ति विषयक, ग्राम खुर्सीपार निवासी सदाशिव तलगर द्वारा रोड निर्माण कराये जाने विषयक, ग्राम गनेशगंज निवासी सुनील अहिरवार द्वारा पटटा प्रदान किये जाने विषयक, बारापत्थर निवासी अखिलेश कुमार मालवीय द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने विषयक, ग्राम पिपरिया केवलारी निवासी मधुश्याम तिलेश्वर द्वारा सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज की छायाप्रति न दिये जाने विषयक, राघादेही डूंडासिवनी निवासी निराश्रित पेंशन दिलाये जाने विषयक, ग्राम राघादेही निवासी ददुआ सतनामी द्वारा निराश्रित पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम पीपरडाही निवासी दुर्गा लांझेवार द्वारा जननी सुरक्षा की राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम भोंगाखेडा निवासी तुलसीराम बघेल द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने विषयक, ग्राम चुना भट्टी पलारी निवासी श्यामकिशोर गुर्दकर द्वारा बीपीएल कार्ड की खाद्यान्न पर्ची बनाये जाने विषयक, लखनादौन निवासी विमला बाई द्वारा पटटा प्रदाय किये जाने विषयक, ग्राम टिकारी बरघाट निवासी मंजू चक्रवर्ती द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, केवलारी निवासी शेख मुबारिक द्वारा धान फसल विक्रय मूल्य राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम सुनवारा तहसील धनौंरा निवासी दीपक झारिया द्वारा मकान निर्माण में आपत्ति हटाये जाने विषयक, ज्यारत नाका निवासी लक्ष्मी भारती व अन्य द्वारा आवासीय भूखंड पर पटटा प्रदाय करने विषयक, ग्राम कुकलाह निवासी कमल प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा वृद्धावस्था पेंशन विगत दो माह की दिलाये जाने विषयक सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण संबंधी कुल 155 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.