मुंबई के इस Auto Driver पर फिदा हुए अक्षय कुमार

 

 

 

 

ट्वीट कर किया सलाम

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड के सुपरस्टार और मिस्टर खिलाड़ी से फेमस अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय कुमार हमेशा किसी न किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी रहते हैं, लेकिन वह अपने बिजी शेड्यूल में से भी कुछ टाइम निकाल कर अपने फैंस और फैमली के साथ मस्ती करते हुए दिख जाया करते हैं।

फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने के बावजूद अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसकी हर तरफ तारीफ की जा रही है। अक्षय ने अपने ट्वीट में में बताया है कि वह कैसे एक एक ऑटो-रिक्शा के दिवाने हो गए हैं। वह उस ऑटो-रिक्शा की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक ऑटो की तस्वीर शेयर करते हुए ऑटो ड्राइवर के जस्बे को सलाम किया है। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा शूट पर जाते वक्त एक रिक्शा देखी जो पूरी तरह से पौधे से ढकी हुई थी। ये एक सुखद दृश्य था। इस इंसान पर इसके मिशन पर मुझे गर्व है।

दरअसल आजकल मुबंई में पर्यावरण बचाओ (Save environment) को लेकर इन दिनों हर तरफ अलग-अलग मुहीम देखने को मिल रही है। हर कोई पेड़ लगाने की अपील कर रहा है। ऐसे में एक ऑटो वाले ने बेहद ही अनोखे अंदाज में ग्रीन वर्ल्ड का संदेश देने के लिए एक अनोखी तरकिब निकाली। ऑटो चालक ने अपनी ऑटो में गमले के जरिए अलग-अलग तरह के पौधे लगा कर अपने ऑटो को बेहद ही सुन्दर तरीके सजा रखा था, जिसे देखकर अक्षय कुमार हैरान हो गए।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.