(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। अरबाज खान पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज अब विदेशी मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं। दोनों को साथ में कई इवेंट्स और पार्टीज में स्पॉट किया जाता है और इसी बीच जॉर्जिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, जॉर्जिया ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ‘रश्के कमर‘ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। जॉर्जिया का ये वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। देखें वीडियो-
बता दें कि कुछ दिनों पहले जब अरबाज से जॉर्जिया और उनके रिलेशन को लेकर सवाल किया गया था कि सोशल मीडिया पर आप दोनों की तस्वीरें देख कर लोग आप दोनों की शादी की बात करते हैं, इसपर आप का क्या कहना है? तो अरबाज ने कहा कि था, ‘बातें होती हैं तो बातें होने दीजिये, उससे क्या होता है, उनके कहने से थोड़े ही कोई शादी होगी या नहीं होगी। जब जो चीज़ होनी है वह होगी। इस वक्त जो मेरी जिंदगी में चल रहा है वह सिर्फ मुझे पता है कि क्या हो रहा है।‘
उन्होंने आगे कहा था कि जब मुझे लगेगा कि मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे कुछ इन्फोर्मेशन बाहर देनी है, चाहे वह शादी की बात हो, जब सही समय होगा तब मैं बोलूंगा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.