पहली बार पत्नी को लेकर बोले जॉन अब्राहम

 

 

 

 

बताया क्यों रहती हैं लाइमलाइट से दूर

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। जॉन अब्राहम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ बातें कही हैं। दरअसल, पहली बार जॉन ने अपनी पत्नी प्रिया रूंचाल को लेकर कुछ बातें बताई हैं। जॉन ने पहले कहा, ‘मुझे पैपाराजी क्लचर बिलकुल नहीं पसंद है। मैं जब अपने परिवार और अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा होता हूं। तब भी इस तरह की दखल अंदाजी मुझे पसंद नहीं है।

पत्नी प्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रिया एक निजी व्यक्ति हैं। उनकी ये आदत मुझे बहुत पसंद है। उन्होंने अपनी पढ़ाई बिजनेस स्कूल ऑफ लंदन से पूरी की है। पढ़ाई के बाद वो कुछ दिनों तक लॉस एंजिल्स में रही थी। उन्हें अपना काम चुपचाप तरीके से करना पसंद है। वो अपने काम से काम रखती है। उनकी ये आदत मुझे अच्छी लगती है।

जॉन ने प्रिया को लेकर आगे कहा, ‘उनका बिजनेस आगे बढ़ने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन वो हमेशा पर्दे के पीछे रहने की कोशिश में रहती है। वो मेरी फुटबाल टीम को बड़ी सहजता से हैंडल करती हैं। मेरी फुटबाल टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी है, जो की गुवाहाटी में है। इस टीम को एक साथ रखना और इसको हैंडल करना किसी प्रोड्क्शन टीम को हैंडल करने जैसा है।

जॉन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टरमें नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक भारतीय जासूस के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के बैकड्रॉप पर आधारित है।