सामने आई मेहंदी की तस्वीरें
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नीति टेलर बॉयफ्रेंड परिक्षित बावा से शादी करने जा रही हैं। सोमवार को नीति की मेहंदी सेरेमनी थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
नीति अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी खुश और प्यारी नजर आ रही हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए नीति ने हरे रंग का लहंगा पहना और इसके साथ फ्लोरल ज्वैलरी पहनी, अपने इस लुक के साथ नीति ने नथ पहनी है जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है।
नीति ने इश दौरान परिक्षित के साथ फोटोशूट किया और इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है।
सगाई की जानकारी देते हुए कही थी ये बात…
नीति ने सोमवार को ही अपनी सगाई की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर परिक्षित के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया है। अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल की शाम में मैं वो हर खुशी और प्यार महसूस कर रही हूं जो आप कर सकते हैं। इन सबसे आप पूर्ण महसूस करते हैं। बीते एक दशक में आप सबका प्यार और सपोर्ट मिला और मैं बहुत खुशी के साथ यह बताना चाहती हूं कि मैं सगाई कर रही हूं। हम ये पल आप सबके साथ शेयर करना चाहते हैं और हमारी नई जिंदगी के लिए आपका प्यार और दुआएं मांगते हैं।‘
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.