(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नाना जे ओम प्रकाश (J Om Prakash) का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने ने मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली।
फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश 92 साल के थे। फिल्म इंडस्ट्री को ओम प्रकाश ने कई सुपरहिट फिल्में दी थी। वो एक जाने- माने प्रोड्यूसर और निर्देशक थे। बतौर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश ने आखिर क्यूं, आप की कसम, आई मिलन की बेला, आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, आदमी खिलौना है जैसी बेहतरीन फिल्में दी।
आपको बता दें कि ओम प्रकाश के निधन से रोशन परिवार काफी गम में है। ऐसे में सबसे ज्यादा दुखी और परेशान ऋतिक लगे, क्योंकि ऋतिक अपने नाना के बहुत करीब थे। इसलिए ऋतिक रोशन ने ही अपने नाना को मुखाग्नि भी हैं। जे ओम प्रकाश का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में पवन हंस श्मशान स्थल पर हुआ। जहां पूरा रोशन परिवार दिखाई दिया। इस दौरान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी इस गम में ऋतिक का साथ देने लिए उनके साथ दिखाई दीं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.