टाइगर-दिशा पटानी रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ ने कहा . . .

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड के स्टाइलिश अभिनेता जैकी श्रॉफ का कहना है कि उन्हें पुत्र टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप से कोई मतलब नही है।

टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी की जोड़ी वर्ष 2016 में सबसे पहले बेफिक्रे गाने में नजर आई थी। इस गाने के रिलीज होने के साथ ही दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गयीं थी। इस रिलेशनशिप पर टाइगर और दिशा ने हमेशा चुप्पी बनाये रखी। टाइगर श्रॉफ के पापा जैकी श्रॉफ ने इस बारे में बात की है।

जैकी श्रॉफ ने कहा कि उन्हें टाइगर या दिशा के रिलेशनशिप से कोई मतलब नहीं है। जैकी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टाइगर को अपनी जिंदगी के 25 साल गुजारने के बाद गर्लफ्रेंड मिल गई है। टाइगर जिंदगी के मायने समझते हैं और कभी भी कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे।

जैकी के कॉमेंट से तो ऐसा ही लगता है जैसे कि वह टाइगर और दिशा का कथित रिलेशनशिप कन्फर्म कर रहे हों।

टाइगर श्रॉफ अगली फिल्मस्टूडेंट ऑफ द इयर 2′में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में दिखाई देंगी। वहीं दिशा पाटनी भी जैकी श्रॉफ के साथ सलमान खान की फिल्मभारतमें काम कर रही हैं।