370 हटाए जाने पर बोलीं कंगना रनौत

 

 

 

 

PM मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। सोमवार को मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu & Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 (Article 370) को राज्य से हटा दिया गया है। साथ ही अब जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों राज्य केंद्र शासित प्रदेश रहेंगे।

जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा होगी लेकिन लद्दाख में नहीं। सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की ही चर्चा हो रही है। बॉलीवुड सेलेबस भी इस निर्णय की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड कंगना रनौत ने भी इस फैसले पर पीएम मोदी की सरकार की जमकर तारीफ की है।

उन्होंने सरकार के इस फैसले का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा है कि यह देश में आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने की और सराकर का ऐतिहासिक कदम है। इस बात खुलासा कंगना रनौत के ऑफिसियल इंस्टाग्राम फैंन टीम से हुआ है। कंगना की टीम ने एक नोट जोरी करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

राजनीति और राष्ट्रवादी मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली कंगना ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले पर भी अपना कॉमेंट करते हुे कहा कि कहा कि धारा 370 को काफी पहले से खत्म करना था। यह आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, मैं इस पर लंबे समय से जोर दे रही हूं। इसके साथ ही मैं ये जानती थी कि अगर कोई इस असंभव को पूरा कर सकता है तो वो मोदीजी है। ऐसा फैसला लेने के लिए साहस और ताकत की जरूरत है। मैं पूरे भारत सहित जम्मू और कश्मीर को बधाई देती हूं। हम साथ मिलकर उज्व्वल भविष्य का सपना देख सकते हैं।

आपको बात दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Artical 370) हटाने का प्रस्ताव पेश के बाद राज्य का पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। वहीं दूसरी तरफ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद किया गया है। घाटी में हर जगह धारा 144 लगा दी गई है। कश्मीर में सभी बड़े अफसरों और पुलिस थानों को सैटेलाइट फोन दे दिए गए हैं। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।