(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। अभिनेता अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ऐसे में मुंबई पुलिस ने अभिनेता को बधाई देते हुए उनके निभाए किरदार ‘इंस्पेक्टर विजय’ को याद किया।
मुंबई पुलिस के अधिकारिक ट्वीट में कहा गया, इंस्पेक्टर विजय, अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने के लिए बधाई। सदाबहार, ऊर्जावान और पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक शख्सियत होने के लिए हम आपको सलाम करते हैं।
मुंबई पुलिस ने प्रकाश मेहरा की एक्शन फिल्म ‘जंजीर’ की एक फोटो भी साझा की। करीब एक दर्जन फ्लाप फिल्मों के बाद इस फिल्म ने उन्हें पहचान बनाने का मौका दिया।
अमिताभ लगभग 50 वर्षों से फिल्म जगत में है और कम से कम 20 फिल्मों में उनका नाम ‘विजय’ रह चुका है। इनमें हिट फिल्में ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’ और ‘अग्निपथ’ शामिल हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए वर्ष 2018 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की मंगलवार को घोषणा की थी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.