(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। डाटर्स डे को बॉलीवुड सितारे इस दिन को धूम-धाम से मना रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड सितारों ने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें साझा कर अपनी बेटियों के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है। हाल ही में काजोल और अजय देवगन ने अपनी बेटी न्यासा के लिए एक पोस्ट लिखी है जिसमें एक शानदार कैप्शन के साथ न्यासा की उन्होंने पुरानी फोटो शेयर की है।
अजय देवगन ने एक पूल की फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने युग को गोद में उठाया हुआ है और न्यासा के साथ खेल रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अजय लिखते हैं कि बेटियों का साथ हर रोज सेलिब्रेट करना चाहिए। आज के दिन से हर रोज, कहीं ज्यादा।
वहीं, काजोल इंस्टाग्राम पर न्यासा संग अपनी एक फोटो शेयर कर लिखती हैं कि तुम हमेशा मेरी बाहों में फिट आओगी फिर चाहे तुम कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाओ। इसके साथ ही काजोल ने न्यासा को टैग किया है। फोटो में आप देख सकते हैं कि न्यासा अपनी मम्मी की गोद में बैठी हुई हैं और मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक करा रही हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.