राजनीतिक षड्यंत्र में फंसा संजय दत्त-मनीषा कोइराला का परिवार
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। संजय दत्त की नई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में मनीषा कोइराला, अली फजल, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे।
इस फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में सभी किरदार अपने अभिनय से फिल्म में जान फूंकते नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में सभी किरदारों का लुक देखकर आप काफी इंप्रेस होंगे। ट्रेलर सभी किरदार के डायलॉग्स आपके दिमाग में उसकी छाप छोड़ नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में भारी भरी-भरकम डायलॉग्स को सुनकर आप फिल्म देखने के लिए बेताब हो जाएंगे।
2 मिनट 34 सेकेंड के फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त का अंदाज देखते ही बन रहा है। संजय दत्त प्रस्थानम में अपने अभिनय से एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीतते नजर आएंगे। ट्रेलर में पॉलिटिकल ड्रामे से लेकर कुर्सी के लिए एक भाई दूसरे भाई की जान का दुश्मन कैसे बन जाता है ये साफ दिखाई दे रहा है। मनीषा कोइराला संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। कौन सही कौन गलत फैसला कौन करेगा के साथ ट्रेलर खत्म हो जाता है।
आपको बता दें कि प्रस्थानम से संजय दत्त एक निर्माता के रुप में डेब्यू करने जा रहे है। यह फिल्म साल 2010 में आईं तेलुगू फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है। यह एक ऑरिजनल एक कल्ट फिल्म है जो 9 साल पहले रिलीज हुई थी। समय के साथ सबकुछ अपग्रेड हो चुका है। बता दें कि संजय दत्त और मनीषा कोइराला साल 2008 में फिल्म महबूबा में नजर आए थे और अब प्रस्थानम में दोनों एक साथ फिल्मी पर्दे पर अपने दमदार अभिनय के साथ नजर आएंगे।