चंद घंटों में लाखों बार देखा गया ये वीडियो
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) की किस्मत एक वीडियो वायरल होने के बाद एक रात में ही बदल गई।
रानू मंडल ने हिेमेश रेशमियां के साथ गाना ‘तेरी मेरी कहानी.. (Teri Meri Kahani)’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। रानू मंडल के इस गाने को जनता ने बहुत ही ज्यादा प्यार और सम्मान दिया। अब ‘तेरी मेरी कहानी‘ के बाद रानू मंडल का ‘आदत (Aadat)’ सॉन्ग का मेकिंग वीडियो रिलीज हो गया है। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस मेकिंग वीडियो को अब तक 86 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
रानू के ‘आदत‘ गाने को सिंगर हिमेश रेशमिया ने कुछ देर पहले ही रिलीज किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिमेश ने लिखा, ‘आदत की मेकिंग के दौरान मुझे यह अहसास हुआ कि रानू की आवाज केवल एक गाने को प्रभावित करने वाली नहीं थी। आप भी मुझसे सहमत होंगे अगर आपने एक बार ‘आदत’ सुन लिया। उनकी आवाज में सच में बहुत जादू है। आप सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया।’
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.