(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।
खबरों की मानें तो ऋषि कपूर आज न्यूयार्क (New York) से इंडिया वापिस लौंट रहे हैं। जी हां न्यूयॉर्क के एयरपोर्ट से ऋषि और नीतू कपूर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। ऋषि की इस फोटो को देखकर लोग कयायस लगा रहे हैं कि आज अपने जन्मदिन के अवसर पर ऋषि अपने वाइफ के साथ इंडिया वापिस लौंट रहे हैं। आपको बता दें कि इस खबर पर अभी तक कपूर फैमली की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
तस्वीर सामने आई हैं। इस फोटो में दोनों सितारें अपने फैंस के सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूयॉर्क एयरपोर्ट से सामने इस फोटो को बॉलीवुड कैमरामैन वीरल भिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि-नीतू की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि वेलकम बैक ऋषि कपूर, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर अपने फैन के साथ सेल्फी क्लिक कराते हुए बेदह ऋषि और नीतू कपूर। इस पोस्ट में वीरल ने बताया है कि ऋषि कपूर का फैन न्यूयॉर्क से अपने वतन तुर्की लौट रहा है और ऋषि और नीतू मुबंई लौंट रहे हैं। सामने आई इस फोटो में आप ऋषि और नीतू एक फैन के साथ सेल्फी क्लिक कराते हुए दिख रहे हैं। वहीं ऋषि ब्ल् जैकेट में दिख रहे हैं तो नीतू ब्लैक जैकेट में नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने एक अखबार से बात करते हुए भारत लौटने के संकेत दिए थे। ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो इंडिया आकर परिवार के साथ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार सेलिब्रेट (Celebrate) करना चाहते हैं, क्योंकि ये कपूर फैमिली के लिए ये एक खास पर्व है। ऐसे में वो इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। अब सामने आई ऋषि कपूर की तस्वीरें और खबर सच्ची हैं तो कपूर फैमली के लिए ये किसी जश्न से कम नहीं है।
आपको बता दें कि ऋषि कपूर का गत दिवस 67वां जन्मदिन है। इस मौके पर ऋषि कपूर का वापिस आना किसी उपहार से कम नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक साल से ऋषि कपूर, न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं। उनकी देखरेख के लिए वहां पर नीतू कपूर मौजूद है। इसके अलावा इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अनुपम खेर, दीपिका पादुकोण और रितेश देशमुख जैसे सितारे एक्टर से मिल चुके हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.