‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं Shahrukh Khan

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान फिल्म ब्रह्मास्त्रमें कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ब्रह्मास्त्रबना रहे हैं।

यह धर्मा प्रोडक्शन में बन रही सबसे बड़ी फिल्म है, जिसे तीन भागों में बनाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें अमिताभ बच्चन मौनी रॉय जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ने जा रहा है। शाहरुख खान ने फिल्म जीरोके बाद फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। उनकी अगली फिल्म को लेकर कई रिपोट्र्स तो सामने आई हैं लेकिन उन्होंने खुद अभी तक अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है।

कहा जा रहा है कि शाहरुख फिल्म ब्रह्मास्त्रमें स्पेशल अपीयरेंस देंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्रमें शाहरुख खान का एक खास कैमियो होगा, जो फिल्म की कहानी को मदद करता नजर आएगा।

 

बेटी इनाया खेमू को लेकर किया सोहा अली खान ने खुलासा, बताया किस चीज की हैं दीवानी

ब्रह्मास्त्रपहले इसी साल क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग बनारस से लेकर दुनिया के कई बड़े देशों में हो रही है। मौनी रॉय फिल्म में विलेन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी।