तो गौहर खान ने साधा निशाना, जानें क्या कहा
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बिग बॉस 13 पिछले काफी हफ्तों से जारी है। रोजाना शो में कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता ही है। घर के सदस्यों पर बिग बॉस की पूर्व विजेता गौहर खान की सीजन के शुरुआत से ही करीबी नजर है। वे ट्विटर और वीडियो के जरिए से अपनी राय जाहिर करती रहती हैं।
ताजा मामले में गौहर खान ने शेफाली पर निशाना साधा है। दरअसल, शेफाली ने शहनाज गिल को ‘सूमो पहलवान‘ कह दिया था। गौहर खान ने ट्विटर पर शेफाली पर निशाना साधते हुए लिखा कि बॉयफ्रेंड बनाने आई है, तेरे को कोई मिलेगा भी नहीं, यह ऐसी कुछ बातें हैं जो शहनाज को कही गईं। वाह रे दोस्ती। महिला की इतनी इज्जत।
गौहर ने यह भी लिखा कि शेफाली ने शहनाज को सूमो पहलवान बुलाया जोकि गलत था। उन्होंने इस बारे में भी कहा कि पूरे एपिसोड में कैसे विशाल पूरी तरह से कंफ्यूज थे।
पूर्व बिग बॉस विजेता गौहर खान ने ट्वीट किया, ‘पोकिंग, उकसाने, बुलिंग की वो चलती फिरती मिसाल है जो हमेशा कहती हैं कि वह पोक करता है। शेफाली!!! यह कहना कि सुमो पहलवान लग रही है, सही नहीं है। वहीं, विशाल भी पूरी तरह से कंफ्यूज थे।‘
बता दें कि बिग बॉस के पिछले एपिसोड में शेफाली और शहनाज के बीच में ब्रेकफास्ट के दौरान लड़ाई हो गई। शहनाज ने शेफाली से किचन से चले जाने को कहा, जिसके बाद उन्होंने मना कर दिया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.