बिग बॉस 13: खाने को लेकर आपस में भिड़े सिद्धार्थ

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। सलमान खान के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार का शो अपने आगाज के साथ कंटेस्टेंट की ऐसी बयार लेकर आया है कि जिसे देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होता जा रहा है।

शो के प्रिमियर पर ही कंटेस्टेंट के बीच आपसी बहस देखी गई थी, जिससे लोगों को अंदाजा हो गया था कि आने वाले एपिसोड काफी रोमांचकारी होगा। इसी बीच शो का एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें टीवी के सबसे चहेते स्टार सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे के बीच खाने को लेकर बहस होता दिख रहा है।

सामने आए इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि घर के सभी सदस्य खाने की टेबल पर मौजूद हैं। यहाँ सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे खाने की किसी चीज को लेकर लड़ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को किचन संभाले काम दिया गया है। वह किचन में देवोलीना और रश्मि देसाई की मदद करेंगे। इसके साथ घर के लिए बिग बॅास ने सीमित राशन दिया है। जिससे सिद्धार्थ शुक्ला की टेंशन और बढ़ गई है। सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि उन्हें खाना नहीं खाना। इसे सुनकर सिद्धार्थ डे अपना आपा खो देते हैं। अब सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे किस बात पर एक दूसरे लड़ रहे हैं ये बात तो आज के एपिसोड से पता चलेगा। लेकिन सामने आई इस वीडियो से कंफर्म है कि ये लड़ाई दर्शकों के बीच और टीआरपी बटोरने में कामयाब भी हो सकती हैं औरक नहीं भी।