(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिलहाल थाईलैंड (Thailand) के बैंकॉक (Bangkok) में अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका कहना है कि शहर में खुद ही अपने स्टंट की शूटिंग करते हुए उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।
अक्षय ने फिल्मों में नाम कमाने से पहले मार्शल आर्ट ‘मुए थाई‘ सीखा था और वह बैंकॉक में शेफ और वेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
अक्षय ने एक बयान में कहा है कि मुझे हमेशा अपने स्टंट करने में बहुत मज़ा आता है। एक्शन फिल्मों के मामले में रोहित का कोई मुकाबला नहीं है और बैंकाक की सड़कों पर बाइक स्टंट को करना बेहद खास है।
उन्होंने कहा कि मैं सालों पहले बैंकॉक में खाना पहुंचाने के लिये बाइक चलाता था। सूर्यवंशी, निर्देशक रोहित शेट्टी की पुलिसकर्मियों पर आधारित चौथी फिल्म है। इससे पहले वह ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘सिम्बा’ का निर्देशन कर चुके हैं। सूर्यवंशी में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.