हुआ रिलीज ‘जबरिया जोड़ी’ का पहला पोस्टर

 

 

 

 

ट्रेलर लॉन्च को लेकर कह डाली ये बात

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम पर आने वाली फिल्म जबरिया जोड़ी’ (Jabariya Jodi) का पहला पोस्टर (First Poster) शेयर किया है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी है कि कल इस फिल्म का ट्रेलर (Trailer) रिलीज होने वाला है।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि एक जबरदस्त जोड़ी, एक धमाकेदार स्टोरी और एक दिन। कल जबरिया जोड़ी का ट्रेलर रिलीज होने वाला है बने रहें।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को भी टैग का है। बता दें कि ये फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) प्रोड्यूस कर रही है। पोस्टर की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा एक पीले रंग के ट्रक में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

ट्रक के पीछे लिखा है सरप्राइज पार्टी सुने हो, ये सरप्राइज शादी है। जैसे ही सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये पोस्टर शेयर किया उनके फैंस लाइक्स और कमेंट्स के जरिए उन्हें बधाई देने लगे।

करियर और पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो हाल ही में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और सिद्धार्थ मल्होत्रा डेट कर रहे हैं, ऐसी खबरें मीडिया में आई थीं जिसके जवाब में तारा ने डीएनए को बताया था कि हम जब से मिले हैं, लोग हमारी केमिस्ट्री को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं। लेकिन हम वास्तव में एक अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं लोगों को यह भी पता है कि मैं और सिद्धार्थ एक पड़ोसी भी हैं। ऐसे में हम अक्सर एक दूसरे के साथ बाहर आते जाते रहते हैं। मेरे और सिद्धार्थ के बीच काफी समानताएं भी हैं। इसी बीच जब तारा से पुछा गया कि क्या वे सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वे काफी क्यूट और स्वीट हैं और मुझे उम्मीद है कि वे एक बेहतरीन बॉयफ्रेंड साबित होंगे लेकिन मैं आपको कहना चाहती हूं कि मैं पूरी तरह से सिंगल हूं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.