(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। देश भर में हनुमान जयंती को लेकर काफी धूम रही। भक्त लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान का आर्शिवाद लेते रहे हैं। साथ ही साथ सभी लोग इस मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं भी देते रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के महा नायक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी है।
अमिताभ ने बड़े खास अंदाज में हनुमान जयंती की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि आज तो अमर अकबर एंथोनी हो गया…आज हनुमान जयंती, जुम्मा, Good Friday है…। अमिताभ के इस ट्वीट के बाद फैंस भी उन्हें इसी अंदाज में विश करने लगे। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके हनुमान जयंती की बधाई भी दी थी। अमिताभ बच्चन ने हनुमान चालिसा ट्वीट कर फैंस को बधाई दी थी।
आपको बता दें कि आज हनुमान जंयती के साथ ही साथ देश भर में गुड फ्राइडे भी मनाया गया। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने फैंस से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करते हैं। वह सभी तीज-त्योंहारों पर अपने फैंस को विश करते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ अक्सर अपनी फिल्मों के अपडेट के साथ ही साथ सोशल मुद्दों पर बात करने के लिए सोशल साइट का ही इस्तेमाल करते हैं।
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला रिलीज हुई है। बदला में एक्ट्रेस तापसी नजर आईं थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद अब अमिताभ को बह्मशात्र में देखा जाएगा। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आने वाले हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.