(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। टीवी एक्ट्रेस सारा खान हाल ही में अपनी बहन आर्या खान के साथ रिएलिटी शो किचन चैम्पियन में पहुंचीं। शो में सारा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया। सारा ने कहा कि वो इस साल शादी करने वाली हैं।
दरअसल, सारा, आर्या, रोहन मेहरा और कांची सिंह शो में पहुंचे। कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में अर्जुन बिजलानी, सारा खान से उनकी शादी से जुड़े सवाल करते हैं। जिसके बाद सारा कहती है, ‘मैं इस साल शादी करूंगी।‘
सारा का जवाब सुनकर ऑडियंस तालियां बजाने लगती है। इसके बाद अर्जुन, सारा के पूछते हैं कि वो कौन है तो सारा कहती हैं कि उनके नाम का पहला शब्द A से शुरू होता है। वो पहले एक्टिंग करता था, लेकिन अब बिजनेस में है।
सारा के इस बयान के बाद सबका ध्यान सिर्फ अंकित गेरा पर है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सारा और अंकित की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद दोनों के रिलेशन की खबरें आने लगी थीं। हालांकि जब सारा से इस बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, ‘मैं और अंकित साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं इसलिए हम साथ में दिखेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।‘
इसी इंटरव्यू में सारा ने कहा था इस समय वो शादी के मूड में तो नहीं हैं, लेकिन वो मदरहुड जरूर एक्सपीरियंस करना चाहती हैं। सारा ने कहा था, ‘जब आप यंग होते हैं तो प्यार आसानी से हो जाता है। लेकिन आज मैं प्यार को लेकर मैच्योर हो गई हूं।‘
सारा ने कहा था, ‘बच्चा होना बहुत जरूरी है। वो एक महिला की जर्नी को कंप्लीट करता है। मैं एक बच्चा जरूर चाहूंगी मगर ये सब मेरे काम और फाइनेंसियल सिक्योरिटी पर निर्भर करेगा। जल्द ही मैं इसके लिए फैसला लूंगी क्योंकि मैं तैयार हूं। मैं बच्चा गोद लेने का ऑप्शन देख सकती हूं।‘
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.