कानपुर मण्डल के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को शीघ्र ही बेहतर योजना तैयार करने के निर्देश
लम्बित राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, हमारी सरकार ने अब तक 33 लाख राजस्व वादों का निस्तारण कराया: मुख्यमंत्री
इण्टीग्रेटेड जनपद व मण्डलस्तरीय हेडक्वार्टर बनाए जाने के निर्देश
ग्रीन पार्क स्टेडियम का पुराना गौरव लौटाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए
सभी पार्षद, ब्लॉक प्रमुख, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य समस्त जनप्रतिनिधि एक-एकटीबी ग्रस्त बच्चे को गोद लेकर उसकी देखभाल करें
(रश्मि कुलश्रेष्ठ)
लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद कानपुर नगर
भ्रमण के दौरान सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कानपुर मण्डल के विकास कार्यों
व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर नगर सहित मण्डल के सभी जनपदों में सड़कों
की चौड़ाई बढ़ायी जाए। दिन-ब-दिन जनसंख्या घनत्व बढ़ रहा है, ऐसे में जल्द से
जल्द सड़कों को चौड़ा किया जाए। साथ ही, पुनर्वास कार्यों में तेजी लायी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन पार्क स्टेडियम का पुराना गौरव लौटाने के लिए
प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने इण्टीग्रेटेड जनपद व मण्डलस्तरीय
हेडक्वार्टर बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त मण्डलीय अधिकारी व जिला
स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय एक ही बिलिं्डग में स्थापित किए जाने चाहिए, जिससे
आमजन को अधिकारियों से मिलने तथा अपनी समस्याओं के निस्तारण कराने में आसानी
हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस मुख्यालय बनाए जाने के लिए बेहतर एजेंसी का
सहयोग लिया जाए। इसके लिए समस्त विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए
काम करें, जिसमें कानपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम भी शामिल हों। उन्होंने
आगामी 03 साल में अच्छी सड़कें, फ्लाईओवर तथा सीवर की प्लानिंग करते हुए शासन
को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह तथा
मण्डलायुक्त द्वारा प्रत्येक 02 माह में बैंकर्स कमेटी की बैठक करायी जाए।
मुख्यमंत्री ने आगामी 25, 26 व 27 मार्च को जनपदों में तीन दिवसीय
जनपदीय विकास उत्सव का आयोजन करने तथा इन 03 दिनों में 06 सत्रों का
आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सत्रों में विभिन्न जनकल्याणकारी
योजनाओं के लाभार्थियों, उद्यमियों, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों व युवाओं को शामिल
किया जाए।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधिगण से अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी
विकास अभियान के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि इस
अभियान के तहत प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष 01 लाख लोगों को ऋण देकर युवाओं के लिए
बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने लम्बित राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा
कि इसके लिए प्रत्येक सम्बन्धित अधिकारी जनसुनवाई करे। उन्होंने कहा कि राजस्व
वाद विभिन्न अपराधों की जड़ हैं। राजस्व वाद लम्बित होने से पुलिस को भी अनावश्यक
परेशान होना पड़ता है। हमारी सरकार ने अब तक 33 लाख राजस्व वादों का निस्तारण
कराया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के फोन जरूर रिसीव किए
जाएं। उन्होंने थाना, तहसील और ब्लॉक का कार्यभार कम करने हेतु ग्राम सचिवालय
बनवाए जाने व उनमें वाई-फाई व ऑप्टिकल फाइबर स्थापित कराए जाने के निर्देश
दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ‘निक्षय मित्र’
बनाए जाएं। सभी पार्षद, ब्लॉक प्रमुख, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला
पंचायत सदस्य सहित अन्य समस्त जनप्रतिनिधि एक-एक टीबी ग्रस्त बच्चे को गोद
लेकर उसकी देखभाल करें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के
अन्तर्गत टीबी के मरीजों को चिन्ह्ति किए जाने, निक्षय मित्र बनाए जाने तथा पोषण
पोटली वितरण के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने कानपुर मण्डल के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को शीघ्र
ही बेहतर योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए धन की कमी नहीं
होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिटी फॉरेस्ट का विकास किया जाए। उन्होंने ग्रीनरी
लगाने के साथ-साथ इनके बेहतर रख-रखाव किए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने
आई0टी0एम0एस0, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन तथा ड्रेनेज सिस्टम को और बेहतर किए जाने
के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाया जाए तथा स्ट्रीट
वेण्डर्स को व्यवस्थित ढंग से बसाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रूप से प्रत्येक माह
बिल दिया जाए, जिससे उन्हें बिल का भुगतान करने में कठिनाई का सामना न करना
पड़े। बिजली का बिल देने वाले वेण्डरों के मनमानेपन पर रोक लगायी जाए। उन्होंने
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा कैम्प लगाकर बिल सत्यापन किए जाने के निर्देश
दिए।
मुख्यमंत्री ने केस्को के टोल फ्री नम्बर पर फोन न उठने की शिकायत का
संज्ञान लेते हुए केस्को के एम0डी0 को कॉल सेण्टर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी समस्याओं का अधिकतम 09 से 12
घण्टे में समाधान कराया जाए। ऑपरेशन त्रिनेत्र के साथ ट्रांसफॉर्मर व अन्य बिजली
सुविधाओं को जोड़ा जाए, ताकि तेल व अन्य उपकरणों की चोरी रोकी जा सके। उन्होंने
आगामी ग्रीष्म ऋतु में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में सरदार
वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेण्ट जोन बनाने की योजना बनायी है, जिसमें युवाओं को
कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 की प्रत्येक यूनिट को सुरक्षा कवच
दिया जाए और ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएं जाएं। उन्होंने कहा कि
ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत कारीगरों व हस्तशिल्पियों को टूलकिट वितरित किए
जाएं। उन्होंने यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों को
धरातल पर उतारने के क्रम में लैण्ड बैंक की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त
की तथा पुरानी कपड़ा मिलों के जीर्णोद्धार सम्बन्धी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के
निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कार्यों में लापरवाही बरते जाने की शिकायत पर
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा की गई लापरवाही के लिए जल निगम व ठेकेदार की जांच
कराई जाए। एक कार्य के लिए एक ठेकेदार रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि
जितने भी आधे अधूरे काम किए गए हैं, उन्हें जल्द ही पूर्ण किया जाए।
मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि कहीं भी पेयजल की
समस्या ना हो, जे0एन0एन0यू0आर0एम0 व अमृत-1 योजना के अंतर्गत पेयजल व सीवर
के कार्यों की जांच कराई जाए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराए गए कार्यों में कहीं
भी लीकेज या गड्ढों की समस्या न हो। अमृत-2 योजना की समीक्षा करते हुए
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सीवर लाइन बिछाने की कार्यवाही में सड़क को
खोदकर न छोड़ा जाए। नगर निगम, कानपुर विकास प्राधिकरण, क्षेत्र पंचायत व अन्य
निकायों द्वारा साथ मिलकर समस्याओं का समय से निस्तारण कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत संचालित क्रय केन्द्रों पर
किसानों के बैठने व अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाएं। साथ ही, वहां एक किसानों की
सुविधा के लिए किफायती कैण्टीन भी खोली जाए। निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं
सहभागिता योजना के अन्तर्गत गोवंश को हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। दो फसलों
के बीच के समय में किसानों से वार्ता कर हरे चारे की बुवाई कराने का अभियान चलाया
जाए।
मुख्यमंत्री ने कानपुर देहात में पुखरायां रेलवे स्टेशन पर रेल ऊपरिगामी पुल
के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद औरैया में पुलिस
लाइन के निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने 3ग600 मेगावॉट घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना तथा औरैया में सेतु निगम
द्वारा यमुना नदी पर 2-लेन पुल की परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर
समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह
सुनिश्चित किया जाए कि मण्डल में साम्प्रदायिक सौहार्द और सद्भाव बना रहे। शांति
समितियांे का गठन कर धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया जाए। सोशल मीडिया पर
लगातार नजर रखी जाए। ’ऑपरेशन त्रिनेत्र’ की समीक्षा की करते हुए कहा कि ग्रामीण
क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर कैमरे लगवाए जाएं। साइबर जागरूकता अभियान संचालित
करने के साथ-साथ ’ऑपरेशन क्लीन’ के तहत लावारिस व सीज वाहनों की नीलामी
की जाए। ’हौसला अभियान’ में तेजी लायी जाए तथा अपराधियों के पुनर्वास के लिए
समुचित इंतजाम किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने गो-तस्करी को पूरी तरह रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि
भू-माफियाओं और खनन-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। आगामी चैत्र नवरात्रि
व ईद के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकरों की
ध्वनि निर्धारित सीमा के अनुरूप रहनी चाहिए। विवाह व अन्य आयोजनों के दौरान डीजे
इत्यादि भी ध्वनि की निर्धारित सीमा के अनुरूप ही बजाया जाना चाहिए, जिससे बच्चों,
बुजुर्गाें और बीमार लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के दृष्टिगत
होमगार्ड्स और पी0आर0डी0 के जवानों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाए। पुलिस
द्वारा फुट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ई-रिक्शा चालकों का
वेरिफिकेशन अवश्य करवाया जाए। अवैध टैक्सी व रिक्शा स्टैण्ड हटाए जाएं। युवाओं को
नशे से दूर रखने हेतु व्यापक अभियान चलाया जाए।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण
तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर नगर में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेण्टर,
चुन्नीगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने कन्वेंशन सेण्टर के निर्माण कार्यों को समयबद्धता
के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
निर्माणाधीन कन्वेंशन सेण्टर की वर्तमान 215 वाहन पार्किंग क्षमता को बढ़ाकर 500 से
1,000 तक किया जाए। ज्ञातव्य है कि 15383.43 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्माणाधीन कन्वेंशन
सेण्टर में 02 एग्जिबिशन हॉल, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम, फूड कोर्ट, गेस्ट
रूम, डायनिंग एरिया, बिजनेस सेण्टर व एडमिन ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से मेट्रो संचालन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की और
मेट्रो के शीघ्र संचालन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि इन
निर्माणाधीन मेट्रो रूट पर 02 कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। पहला कॉरिडोर आई0आई0टी0
कानपुर से 21 स्टेशनों से होते हुए नौबस्ता तक और दूसरा कॉरिडोर कानपुर
विश्वविद्यालय से 08 स्टेशन होते हुए बर्रा-8 तक बनेगा।

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.