मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में ‘गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली विद्यालय’ का किया उद्घाटन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिद्धार्थ नगर (साई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सिद्धार्थनगर की नगर पंचायत भारत भारी के वृंदावन में गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली विद्यालयका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी किया और उपस्थित जनसमूह को श्रीराम नवमी व नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सिद्धार्थनगर करुणा और मैत्री का संदेश देने वाली भूमि है। यह वही भूमि है, जहां राजकुमार सिद्धार्थ ने अपने जीवन के प्रारंभिक वर्ष बिताए। यहीं से वे आगे चलकर भगवान बुद्ध बने। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन परंपरा तमसो मा ज्योतिर्गमययानी अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाली है।

उन्होंने कहा कि भारत की पहचान ज्ञान और संस्कारों से रही है। हमारे उपनिषद् ज्ञान का अथाह भंडार हैं, जिन पर शोध कार्य की आवश्यकता है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ने इस ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब मातृभाषा में प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था प्रारंभ हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और निवेश सहित जीवन के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं। आज भारत दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आने वाले वर्षों में यह तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने भारत की संस्कृति, परंपरा और विरासत पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने हमेशा मर्यादा और आदर्शों का पालन किया। लंका विजय के बाद भी उन्होंने शासन विभीषण को सौंपा और स्वयं अयोध्या लौटे। भारत ने कभी तलवार के बल पर शासन नहीं किया, बल्कि ज्ञान और संस्कृति से दुनिया को प्रभावित किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पी.एम. श्री विद्यालय, मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय जैसे संस्थान गरीब व श्रमिक परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। 17 अटल विद्यालय संचालित हैं और 18वां शीघ्र खुलने वाला है। साथ ही, 57 जिलों में एकीकृत विद्यालयों की स्थापना की जा रही है, जहां नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा एक ही परिसर में दी जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय की स्थापना में योगदान देने वाले श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री प्रवीण पाण्डेय, श्री प्रदीप सिंह व श्री आकाश सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय भारतीय संस्कृति, संस्कारों और मातृभूमि की परंपरा को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर देश में शिक्षा का सबसे बड़ा संगठन है, जिसकी शुरुआत 1952 में गोरखपुर से केवल पाँच बच्चों के साथ हुई थी। आज लाखों बच्चे इन विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षकगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रीति भौसले

लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं प्रीति भोसले, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में पत्रकारिता करने के साथ ही समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से जुड़ी हुई हैं, प्रीति भोसले .... समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.