यूपी में लू और वज्रपात का अलर्ट, तराई में हो सकती है हल्की बारिश

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार की तुलना में मंगलवार को बादलों की आवाजाही के चलते गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन झांसी पूरे प्रदेश में सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

कानपुर (आईएएफ), प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, आगरा (ताज) और बुलंदशहर जैसे कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। आगरा और अलीगढ़ में लू जैसे हालात बने रहे। मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है।

तेज हवाएं और गरज-चमक की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में बारिश और वज्रपात की आशंका है।

तराई में बूंदाबांदी के आसार

बुधवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जबकि देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में 9 और 10 अप्रैल को गरज-चमक और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

10 और 11 अप्रैल को इन जिलों में अलर्ट

गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में 10 और 11 अप्रैल को तेज बारिश, गरज-चमक और वज्रपात का खतरा बना हुआ है।

सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां लू और वज्रपात का खतरा अधिक है।

मनोज राव

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से मानसेवी तौर पर जुड़े हुए मनोज राव देश के अनेक शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.