प्रयागराज महाकुंभ : भव्य शोभायात्रा में झूमे साधु-संत, लाखों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

(मणिका सोनल)

महाकुंभ नगर (साई)। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आज एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने रंगारंग परिधानों में घोड़े, ऊंट और रथों पर सवार होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में शामिल नागा साधुओं और रुद्राक्षधारी बाबाओं ने भी लोगों का मन मोहा।

शंकराचार्य के नेतृत्व में निकली यात्रा

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा में 13 प्रमुख अखाड़े शामिल हुए। अग्नि अखाड़े ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। श्री शंकराचार्य शिविर के प्रभारी श्रीधरानंद ने बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

144 साल बाद आयोजित हुआ महाकुंभ

13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। 144 साल बाद आयोजित हो रहे इस महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति पर हुए पहले अमृत स्नान में 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ में हुए भारी भीड़ को लेकर जानकारी दी। उन्होंने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।

AKHILESH DEUBY

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.