(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सिवनी नगर के प्रतिष्ठित नागरिक अलहाज नजीर खान के पोते एवं हाजी जहीर खान के पुत्र जोयेब खान, वर्तमान में अरूणांचल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत हैं। उन्होंने कक्षा छठवीं की वार्षिक परीक्षा में 87.92 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता पिता सहित शाला परिवार का नाम रौशन किया है।
जोयेब खान से जब उनकी इस अभूतपूर्व सफलता के संबंध में जानना चाहा गया तब उन्होंने बताया कि उनके परिजनों के साथ ही साथ शाला परिवार ने उन्हें लगातार इसके लिये प्रेरित किया कि वे अपनी पढ़ाई की ओर ही ध्यान देते रहें और उन्होंने इस सलाह पर गंभीरता पूर्वक अमल करते हुए गहन अध्ययन जारी रखा। जोयेब की इस सफलता पर उनके सभी परिजनों सहित ईष्ट मित्रों एवं शुभेच्छुओं ने उन्हें बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये कामनाएं की हैं।
4 thoughts on “जोयेब खान का सुयश”