ट्रैक्टर चालक ने मारा बाईक को कट : पति पत्नि घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बाईक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे पति – पत्नि तब घायल हो गये जब रास्ते में एक ट्रैक्टर चालक ने उनको कट मार दिया। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।

दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना के टैगोर वार्ड सिवनी क्षेत्र में स्थित रामनगर कॉलोनी निवासी अशोक नामदेव अपनी धर्मपत्नि श्रीमती रेखा के साथ बाईक पर सवार होकर रजवाड़ा लॉन गुरूवार 28 मार्च को गये हुए थे।

बताया जाता है कि वहाँ से वे दोपहर ढाई बजे जब वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे उसी दौरान रास्ते में एक ट्रैक्टर चालक ने इनकी बाईक को कट मारते हुए अपने वाहन को रॉन्ग साईड में मोड़ दिया। गतिशील ट्रैक्टर की अचानक परिवर्तित हुई दिशा से बचने के प्रयास में अशोक नामदेव अपनी बाईक से नियंत्रण खो बैठे जिसके कारण उस पर सवार अशोक और उनकी पत्नि श्रीमती रेखा घायल हो गये। दोनों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.