सरपंच और अन्य कर्मचारियों पर गिरी गाज़
(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। लखनादौन थाना क्षेत्र में जनपद पंचायत की कैन्टीन में ताश के पत्ते पर दांव लगाना सरपंच और अन्य सरकारी कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। प्रशासन के द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनादौन पुलिस के द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय में जुआ खेलते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया था। जनपद पंचायत प्रांगण लखनादौन में मनोज गोल्हानी की कैन्टीन में जुआ खेलते पाये जाने की घटना पर प्रशासन द्वारा संलिप्त आधा दर्जन कर्मचारियों एवं एक जन प्रतिनिधि पर कार्यवाही की गयी है।
उक्त प्रकरण में जनपद पंचायत लखनादौन में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 आशीष श्रीवास्तव को कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा तथा ग्राम पंचायत पुरवा के सचिव झाडूलाल यहके को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निलंबित किया गया है।
इसके साथ ही साथ ग्राम पंचायत पुरवा के सरपंच सोमनाथ धुर्वे को धारा 40 की कार्यवाही अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत लखनादौन में पदस्थ भृत्य सुखचंद कहार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनादौन के द्वारा एवं उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शाला भिलमा बज्जीलाल सल्लाम, अध्यापक (प्रभारी प्राचार्य) हाई स्कूल सिरमगनी संदीप गोल्हानी तथा विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय में पदस्थ भृत्य भूरेलाल पटेल पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.