(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। प्रदेश की काँग्रेस सरकार के खिलाफ लखनादौन पेट्रोल पंप चौराहा में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
लखनादौन की पूर्व भाजपा विधायक शशि ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर एक बजे धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की काँग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाये जायेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार की असंवेदनशील कुनीतियों, लगातार हो रहे ट्रांसफर, अब तक कर्ज माफी न होना, अत्याधिक बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा नहीं मिलने व संबल योजना बंद होने के खिलाफ आवाज उठायी जायेगी।
सौंपेंगे माँगों का ज्ञापन : इसके बाद तहसील कार्यालय पहुँचकर एसडीएम को विभिन्न माँगों का ज्ञापन सौंपा जायेगा। भाजपा के अनिल गोल्हानी, बिन्नु तिवारी, शैलेंद्र गोल्हानी, भुवन अवधिया, सुदामा गुप्ता, विजय, सुनील केसरवानी, नाहर पटेल, आशीष गोल्हानी, मोहन सरवैया व सुनील चंद्रा ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं व किसानों से इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मौजूद रहने का आव्हान किया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.