रेलवे ने जमीन ली, पर नौकरी नहीं दी!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। गोंदिया से जबलपुर ब्रॉडगेज़ लाईन प्रारंभ होने के दौरान जिन लोगों की जमीन रेलवे ने ली थी उन लोगों को जमीन का मुआवजा व परिवार के सदस्यों को रेलवे विभाग ने भर्त्ती करने की बात कही थी।

इसमें जिले के घंसौर विकास खण्ड के 35 लोगों को भर्त्ती करने की बात कही गयी थी, लेकिन आज तक उन लोगों को भर्त्ती नहीं किया गया है जबकि सभी लोगों का मेडीकल कराया गया है। इस संबंध में केंद्रीय इस्पताल राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में घंसौर विकास खण्ड निवासी दयाराम कुलस्ते, मनोज उईके, सुषमा बाई उईके, मुकेश यादव, सहदेव मर्सकोले, हीरालाल, सुमरन यादव, प्रेमलाल परते आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम बिलासपुर द्वारा 22 अक्टूबर 2018 से स्क्रीनिंग हो जाने के बाद रेलवे विभाग के द्वारा सर्विस दिये जाने की बात कही गयी थी, लेकिन आज तक सर्विस नहीं मिल पायी है। ज्ञापन के संबंध में फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि वे इस संबंध में रेलवे की बैठक में बात रखेंगे।