126 आवेदनों पर हुई जनसुनवायी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासन के निर्देश के अनुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जन सुनवायी के परिपालन मंे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंें संयुक्त कलेक्टर कामेश्वर चौबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवायी की गयी।

इसमें दूर अंचलों से आये शहरी एवं ग्रामीण आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये। ग्राम दुल्हापुर की जानकीबाई राहंगडाले द्वारा वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत विषयक, ग्राम तिन्दुआ तहसील घंसौर निवासी अर्पित कुमार मुदगल द्वारा शौचालय निर्माण करवाये जाने विषयक एवं ग्राम पंचायत थांवरी निवासी अनेंश सैयाम द्वारा मनरेगा अंतर्गत निर्मित तालाब मजदूरी राशि प्राप्त न होने विषयक आवेदन प्रस्तुत किये गये।

इसी तरह ग्राम बंजर निवासी मंगल द्वारा भूमि पटटा दिलाने विषयक, रवि शर्मा अकबर बार्ड द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे की अधूरी खराब रोड को पूर्ण कराये जाने विषयक, ग्राम पंचायत भोमा निवासी प्रमोद गुप्ता द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने विषयक, बोरदई निवासी मेहरूनिशा द्वारा वृद्धावस्था पेंशन राशि दिलाये जाने विषयक एवं अरी निवासी अल्पना विनोद राउत खाद्यान्न पर्ची दिलाये जाने विषयक आवेदन जन सुनवायी के दौरान सौंपे गये।

आयोजित की गयी जन सुनवायी के दौरान ग्राम आमाकोला निवासी शिवराम संतलाल द्वारा गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम दिवारा निवासी सियाराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त न मिलने विषयक, ग्राम खापा बाजार केवलारी निवासी मो. शहीदखान द्वारा मक्का बोनस राशि नहीं मिलने विषयक सहित कुल 126 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें समय सीमा में निराकृत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.