(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सड़क हादसों में घायल हुए तीन लोगों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी के आजाद वार्ड निवासी योगेश (45) पिता श्याम सिंह डहेरिया, बारापत्थर सिवनी निवासी स्वरूप (40) पिता सुमत लाल रजक और डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिठली निवासी अल्ताफ को सड़क हादसों में घायल हो जाने के कारण जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।