युवती का कुंए में मिला शव

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। उगली थाना क्षेत्र के एक गाँव में युवती का शव कुंए में तैरता हुआ पाये जाने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।

उगली थाना प्रभारी खेमचंद पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य रामप्यारी (22) पिता मोहर लाल पंचेश्वर का शव गाँव के एक कुंए में तैरता हुआ पाये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकलवाया और फिर पोस्ट मार्टम के लिये भिजवा दिया। पुलिस ने इस मामले में अपनी जाँच आरंभ कर दी है।