(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। उपसंचालक मत्स्योद्योग सिवनी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृधि सह योजना के तहत जिले के सभी मत्स्य सहकारी समिति के सदस्यों मत्स्य पालन में संलग्न मछुआ समूह या स्व-सहायता समूह के सदस्यों, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लाभान्वित हितग्राही मत्स्य उद्यमी एवं मत्स्य व्यवसाय में संलग्न समस्त मछुआरों के पंजीयन के लिए नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लैटफॉर्म विकसित किया गया है।
जिस पर मछुआरों के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ है। उन्होंने बताया कि भविष्य में विभाग से संबंधित किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए यह पंजीयन आवश्यक है। ऐसे इच्छुक जो शासन की इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं वे समस्त मत्स्य विभाग से संपर्क कर या नजदीकी सी. एस. सी. सेंटर से पंजीयन करा सकते हैं।
![](https://samacharagency.com/wp-content/uploads/2024/12/sai-small.png)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.