रोजगार मेला में जिले के 304 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से हुआ चयन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला रोजगार अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार 24 अक्टूबर 2024 को स्‍मृति लॉन बाहुबली चौक बारापत्‍थर जिला सिवनी में एक दिवसीय जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उक्त मेले में निजी क्षेत्र की 16 विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में 435 आवेदकों नें अपना पंजीयन कराकर मेले में भाग लिया। रोजगार मेंले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 304 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। उक्त मेलें मे प्रारंभिक रूप से अंबुजा सींमेट द्वारा 15, डीके कैरियर प्‍लेसमेंट द्वारा 26, आईआईसी साल्‍यूशन द्वारा 21, संदीप एरीकेशन कंपनी जबलपूर द्वारा 13, एलआईसी सिवनी द्वारा 19, सीआईआई छिंदवाड़ा द्वारा 6, प्रतिभा सिन्‍टेक्‍स पीथमपुर द्वारा 10, एम आई लाइफ द्वारा 29, एन एन प्‍लेंसमेंट द्वारा 30, आब्‍जरवेक्‍स सिक्‍यूरिटी द्वारा 28, मोहिनी हॉरिजेंडर द्वारा 15, गोल्‍डन फार्मर एग्रीकल्‍चर द्वारा 20, मॉ जॉब द्वारा 27, वर्धमान फेबरिक द्वारा 12, आरएस डब्‍ल्‍यू एम जबलपुर द्वारा 15 एवं एस बी आई लाइफ 18 द्वारा आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।

जिला स्तरीय रोजगार मेले मे उपस्थित कंपनीयों द्वारा सुरक्षा गार्ड, ट्रेनीज, सहायक, काल सेंटर, फील्ड वर्कर, मशीन आपॅरेटर, पर्यवेक्षक, कम्प्यूटर आपॅरेटर आदि पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई। रोजगार मेले मे जिला रोजगार अधिकारी, सहायक प्राध्‍यापक शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय सिवनी एवं जिला प्रबंधक ग्रामीण आ‍जीविका मिशन एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहें।