(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरजू तेरी नदियों में बह जावां, तेरे खेतों में लहरावां इतनी सी है दिल की आरजू।।
ये बोल हैं फिल्म केसरी के उस गीत के जो आने वाले समय में लोगों में शहादत और देशभक्ति का जज्बा भरेगा। इस गीत को लिखा है अमेठी निवासी बालीवुड के चर्चित गीतकार व दो बार के आइफा अवार्ड विजेता मनोज मुंतशिर ने।
मनोज मुंतशिर द्वारा फिल्म केसरी में लिखा गया गीत लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाएगा। जिसमें वीर शहीदों का वतन के प्रति समपर्ण दिखाया गया है।
मनोज के मुताबिक यह उनके द्वारा लिखे गए सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक है। हाल ही में अपने घर आए गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपनी आने वाली फिल्म केसरी को लेकर हिन्दुस्तान से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म 1897 में हुई इतिहास की बहुत प्रसिद्ध सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। यह लड़ाई ब्रिटिश-इंडियन आर्मी की सिख रेजीमेंट और अफगान पश्तो मिलिट्री के बीच हुई थी। जिसमें 21 सिख सैनिकों ने दस हजार अफगान सैनिकों से लोहा लिया था।
अंत में सभी हंसते-हंसते वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी शहादत के जज्बे पर ही यह गीत आधारित है। अभी यह गीत रिलीज नहीं हुआ है। मनोज ने बताया कि यह गीत शुक्रवार को रिलीज होने वाला है। यह गीत मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ गीतों में से है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.