दूषित भोजन से अनेक हुए बीमार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। विकास खण्ड घंसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटरी के ग्राम पारा में गत दिवस दूषित भोजन के सेवन से एक ही परिवार के लगभग 14 लोग बीमार हुए हैं।

बताया जाता है कि भोजन करने के कुछ ही देर बाद सभी का जी मचलाने, चक्कर आने, उल्टी – दस्त होने की शिकायत के बाद उन्हें उपचारार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में भर्त्ती किया गया है। इनमें से चार लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा नाजुक बना हुआ है।

बीमारों में बीरू सोनेश (19) पिता भारत सोनेश ने बताया कि घर पर सुबह दाल, चावल और रोटी बनी थी। घर के सदस्यों व दो दिन पहले गंगापूजन में आये रिश्तेदारों ने दोपहर को भोजन किया। घर में सिर्फ एकमात्र आठ साल के पुत्र ने भोजन नहीं किया था जिसका स्वास्थ्य ठीक है। शेष सभी लोगों ने जैसे – जैसे भोजन किया उसके बाद सभी का स्वास्थ्य प्रभावित होता चला गया। ग्राम वासियों ने उपचार के लिये 108 डायल किया। इसके बाद सभी बीमारों को शाम लगभग पाँच बजे घंसौर अस्पताल में भर्त्ती करवा दिया गया।

गिरानी लाल सोनेश (60), देवकीबाई (55), मान सिंह सोनेश (35), दशोदा (30) पति मान सिंह व इनकी चार पुत्री नीतू (17), गीता (15), शिवानी (13), समीक्षा (11) सभी निवासी ग्राम पारा भी बीमार हुए हैं। वहीं अन्य गाँव से आये उनके परिचितों में शामिल सावित्री बाई (30) निवासी बिछुआ, धन्नो बाई नागेश (55) निवासी बिनौरी, गोविन्द भारद्वाज (19) पिता प्रीतम भारद्वाज निवासी पारा बीमार हुए हैं। समीक्षा, दशोदाबाई, मानसिंह और हेमलता का स्वास्थ्य अपेक्षाकृत ज्यादा नाजुक बताया गया है।

भोजन में किसी प्रकार की गड़बड़ी के कारण एक ही घर के सभी लोगों की तबीयत बिगड़ी है. सभी का उपचार चल रहा है. चार लोगों की ज्यादा तबीयत खराब है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.

डॉ.भारती,

सीएचसी, घंसौर.

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.