बैनगंगा, बबरिया की हो सफाई : खुराना

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष राज कुमार खुराना के नेत्तृत्व में बैनगंगा उद्गम स्थल मुण्डारा एवं बबरिया जलाशय के जीर्णाेंद्धार के लिये प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर से मिलकर विस्तार से चर्चा की।

जिला काँग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को बताया कि बैनगंगा उद्गम स्थल मुण्डारा का गहरीकरण किया जाना आवश्यक है एवं बबरिया जलाशय में पर्याप्त जल भराव किये जाने मुण्डारा एवं बबरिया तालाब के साथ ही उक्त स्थल पर वृक्षा रोपण एवं उक्त दोनांे स्थलों पर सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा की गयी। जिला काँग्रेस अध्यक्ष श्री खुराना के साथ प्रतिनिधि मण्डल के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल, घनश्याम सनोडिया, जितेन्द्र सनोडिया, आनंद पंजवानी आदि उपस्थित थे।