(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। पेंच नेशनल पार्क के दल ने पचधार स्थित एक ढाबे से चार व्यक्तियों को बाघ की मंूछों के बाल के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, कुछ व्यक्ति तांत्रिक उपयोग के लिये बाघ के मंूछों के बाल के साथ पचधार (खवासा) आने वाले हैं। उनके द्वारा सूचना मिलने पर एम.बी.सिरसैया, उप संचालक, पेंच टाईगर रिज़र्व, सिवनी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर मौका स्थल के लिये रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि टीम द्वारा कुरई से खवासा मार्ग किनारे ग्राम पचधार में स्थित जैसवाल ढाबा पर दबिश देकर वहाँ पर जगदीश पिता गोविंद निवासी भिलाई छत्तीसगढ़, जगदीप पिता चेतन सिंह धुर्वे निवासी कुरेण्डा, परसवाडा जिला बाघाघाट, देवी सिंह पिता प्रहलाद सिंह परते, निवासी नयेगाँव, थाना अरी तहसील बरघाट एवं भूपेन्द्र पिता देवी सिंह परते निवासी नयेगाँव थाना अरी तहसील बरघाट, उक्त चार व्यक्तियों को दबोच लिया गया।
इन सभी के पास से बाघ (टाईगर) की मूँछों के 44 नग बाल एवं दो मोटर साईकिल जप्त की गयी हैं। इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में लिप्त अपराधियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अपराधियों को रिमाण्ड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में बी.पी. तिवारी, सहायक वन संरक्षक, सिवनी क्षेत्र, परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़, एस.के. गुर्जर, परिक्षेत्र अधिकारी, कुरई आई.पी. उईके, सतीराम उईके, वनपाल दिनेश कुमार वर्मा, तेजलाल उईके, शत्रुघ्न मरकाम, वनरक्षक, संतोष सोनी एवं मनोज सलामे का विशेष योगदान रहा।