(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा लोक सभा चुनावों के मद्देनजर केवलारी विधान सभा क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण आरंभ किया गया है।
रविवार को केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार का कार्यक्रम आरंभ किया। इस दौरान उनके द्वारा बोथिया चौरापाठा, खैररांजी, सुनहरा, पुत्तरा, डुंगरिया, गुबारिया, तिदुआ आदि गाँव का दौरा कार्यक्रम कर पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया।
इस दौरान उनके साथ मण्डल अध्यक्ष सचिन अवधिया, मण्डल के महामंत्री शिव चौधरी, सुजीत राय, सतीश राय, अनूप बघेल, संत कुमार गुमाश्ता, मुन्ना जैन, गणेश तिवारी, संजय ग्वालिया, महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी तिवारी सहित गोविंद प्रसाद ग्वालिया, होरी लाल जंघेला, श्रद्धा राय, लक्ष्मी तिवारी, अजय बघेल, कृष्णा नामदेव, राज लक्ष्मी राय, गंगाटोला सरपंच श्रीमती रकीना एवं उनके पति दीप सिंह उईके सहित समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।