होली में नशे का असर, 28 घंटे में हुए 64 हादसे

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। होली में नशे का असर कहें या फिर हादसा, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल होली में मारपीट व दुर्घटनाएं ज्यादा हुई हैं। बीते साल होली के दिन और रात में शहरमें मारपीट की सड़क दुर्घटनओं के 30 मामले आए थे। इस साल यह आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है। अपराध व एक्सीडेंट ज्यादा होने की वजह नशा और वाहनों की रफ्तार है।

होली जलने की रात (20 मार्च) 8 बजे से अगले दिन रात 8 बजे के बीच के यह आंकड़े हैं। एंबुलेंस से 64 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें 60 को भर्ती किया गया। 4 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

108 एंबुलेंस के इमरजेंसी मैनेजमेंट टेक्नीशियनों ने बताया कि सूचना के बाद इन मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए घटना स्थल पर गए तो ज्यादातर शराब के नशे में मिले। इस वहज से उनकी ड्रेसिंग करने व अस्पताल पहुंचाने में भी मुश्किल आई। जेपी और हमीदिया अस्पताल में वेंटिलेटर खाली नहीं होने की वजह से कुछ मरीजों को निजी अस्पताल ले जाना पड़ा।

पिछले साल व इस साल होली के केस

केस 2018 2019

भोपाल में हादसे व मारपीट 30 64

प्रदेश में हादसे व मारपीट 877 1069