(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। छपारा पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गांजे के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मंगलवार को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा लेकर जा रहा है। पुलिस के द्वारा घेराबंदी की जाकर युवक को पकड़ा गया। पुलिस के हत्थे चढ़े देवरीकला निवासी धन सिंह (42) पिता बाबूलाल झारिया के पास से पुलिस ने 01 किलो 670 ग्राम गांजा जप्त किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक निलेश परतेती, उप निरीक्षक आर. के. शर्मा, प्रधान आरक्षक रविंद्र, संजय ठाकुर, आरकक्ष नोशाद, जयसिंह, राजेन्द्र कटरे शामिल रहे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.