(अपराध ब्यूरो )
सिवनी (साई)। छिंदवाड़ा रोड शनि मंदिर के पास एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने मोटर सायकल सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनवाडा थाना के ग्राम हथनापुर सिमरिया निवासी गौरी शंकर (40) पिता गोंविद प्रसाद माली और अपने साथी बाल मुकुन्द (45) पिता छत्ते माली के साथ बाईक पर सवार होकर सिवनी से अपने घर जा रहे थे।
बालमुकुन्द ने बताया कि वे किसी के घर हुए निधन के कार्यक्रम से लौटकर वापस जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से किसी चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया। घायलों को डायल 100 ने जिला अस्पताल लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया जहॉ उपचार जारी है।