घंसौर में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। सिवनी में जबसे शराब ठेकेदारों का सिंडीकेट अस्तित्व में आया है उसके बाद से ही जिले भर में अवैध शराब बिकने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। आदिवासी बाहुल्य घंसौर में तो चहुंओर अवैध शराब का करोबार धड़ल्ले से ही किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जब अवैध शराब पर आबकारी और पुलिस विभाग का नजला टूटा था तब, उसके बाद से अवैध शराब के कारोबारियों में कुछ दहशत व्याप्त थी किन्तु, समय बीतने के साथ अब इनके हौसले पुनः बुलंदी पर दिख रहे हैं। शराब ठेकेदार के करीबी सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार का दो टूक कहना है कि पैसा फेंक तमाश देख।

इन दिनों घंसौर के चौधरी मोहल्ले में दिन रात ही अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। यहां शराब के नशे में जब तब गाली गलौच और दंगे फसाद होते देखे जाते हैं। इस मोहल्ले का संपूर्ण वातावरण ही ऐसा हो गया है कि अब यहां से होकर गुजरने में ही महिलाएं, युवतियां, बच्चे डरने लगे हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.