बांध में लगातार पानी की आवक जारी
(फैयाज खान)
छपारा (साई)। रूक रूक कर हो रही बारिश के बाद भी एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध में पानी की जबर्दस्त आवक के बाद बांध के दो गेट शनिवार को सुबह खोल दिए गए। बांध का जल स्तर 518 मीटर पहुंचने के बाद बांध से 5000 घन फीट प्रति सैकन्ड की दर से पानी की निकासी आरंभ की गई।
सिंचाई विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि 27 अगस्त को पिछले साल भीमगढ़ में महज 51 फीसदी ही पानी भरा था। इस साल 27 अगस्त को बांध का जलस्तर 68 फीसदी हो गया था। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी बांध में पानी पूरी तरह भर जाएगा।
ज्ञातव्य है कि इस साल सावन के महीने में ज्यादा बारिश नहीं होने से भीमगढ़ बांध के भरे जाने को लेकर लोगों को संशय ही बरकरार था। लगातार तीन सालों से भीमगढ़ बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं भरे जाने के कारण इसके गेट नहीं खोले जाते थे। इस बार गेट खुलने से शनिवार को भीमगढ़ बांध में अनेक लोग पहुंचे और इस नजारे का लुत्फ उठाया।
सूत्रों का कहना था कि तीन चार दिनों से मुंगवानी, छपारा, बंडोल क्षेत्र में जमकर झमाझम होने से भीमगढ़ बांध लबालब हो चुका है। शनिवार की सुबह भीमगढ़ बांध में पानी का जल स्तर 518.5 मीटर होने के बाद इसके दो गेट को 45, 45 सेंटी मीटर उठाकर पांच हजार घन फीट पानी प्रति सैकन्ड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि रात आठ बजे के लगभग पानी का स्तर बढ़कर 520 मीटर तक पहुंच गया है। रात में अगर जलस्तर और बढ़ा तो रात में ही भीमगढ़ बांध के और भी गेट खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही भीमगढ़ से केलवारी, पलारी, बालाघाट आदि क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.