(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रदेश की काँग्रेस सरकार अंर्तकलह से ग्रसित है। जनता के हितों को ताक पर रखकर काँग्रेस के नेता वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। इस सरकार के मंत्री खुद एक दूसरे की पोल खोलकर यह बताने में जुटे हैं कि किस मंत्री या किस नेता ने अधिक भ्रष्टाचार किया है।
उक्त आशय के उदगार गत दिवस भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्त्ताओं की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सतना के सांसद गणेश सिंह द्वारा व्यक्त किये गये। उन्होंने कहा कि काँग्रेस सरकार अपने वायदों से मुकर गयी है। पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि काँग्रेस की इस लड़ाई में प्रदेश के विकास कार्य अवरुद्ध हो गये हैं। प्रदेश की जनता को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरुद्ध भाजपा द्वारा बुधवार 11 सितंबर को प्रदेश व्यापी घण्टा नाद आंदोलन कर इस सरकार के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन को उजागर किया जायेगा।
गणेश सिंह द्वारा कहा गया कि भाजपा द्वारा आने वाले दिनों में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना है। साथ ही धारा 370 को हटाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय पर लोगों तक अपनी बात पहुँचानी है।
इस अवसर पर सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन द्वारा कहा गया कि आने वाले दिनों में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। भाजपा एक कार्यकर्त्ता आधारित दल है यहाँ छोटे से छोटा कार्यकर्त्ता भी उच्च पदों पर पहुँच सकता है। भाजपा एक समृद्ध और सुसंस्कृत विचारधारा को लेकर देश और समाज के लिये कार्य करती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले संगठन के चुनाव में हम मिलजुल कर और सामंजस्य तथा सहमति के साथ चुनाव में शामिल हों।
इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी द्वारा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। श्री तिवारी ने कहा कि 11 तारीख को घण्टानाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हम मण्डल स्तर पर सेवा सप्ताह के माध्यम से विभिन्न समाजसेवी कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.