ठेकेदार कंपनियों पर मेहरबान दिख रहा एनएचएआई!
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के स्वामित्व वाले सिवनी जिले में सड़क के हिस्सों के निर्माण और संधारण में एनएचएआई को ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रही है। लखनादौन से छपारा से सिवनी के बीच के सड़क मार्ग पर अनेक स्थानों पर धुर्रे पूरी तरह उड़ चुके हैं फिर भी एनएचएआई की कुंभकर्णीय निद्रा अब तक नहीं टूट पायी है।
एनएचएआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि एनएचएआई के एमपी टू पैकेज (जिले में नरसिंहपुर सीमा से सिवनी शहर तक) का निर्माण मीनाक्षी कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं एक अन्य कंपनी के द्वारा करवाया गया है। इसमें से बंजारी घाट के हिस्से को हाल ही में पूरा करवाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि बंजारी घाट वाले हिस्से को छोड़कर सड़क के शेष हिस्से को बनाकर मीनाक्षी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा वर्ष 2009 में एनएचएआई को सौंप दिया गया था। इसके बाद एनएचएआई के द्वारा मीनाक्षी कंस्ट्रक्शन को सड़क के इस हिस्से का संधारण तब तक करने के लिये कहा गया था जब तक हर छः माह में एनएचएआई के द्वारा मीनाक्षी कंपनी को निश्चित राशि (जो निर्माण में खर्च हुई थी का हिस्सा) दी जायेगी।
सूत्रों ने बताया कि निविदा एवं अनुबंध की शर्तों के अनुसार सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं के लिये संधारण करने वाली कंपनी को एक एंबुलेंस, पेट्रोलिंग मोबाईल, क्रेन आदि को चौबीसों घण्टे मुस्तैद रखना होगा। एंबुलेंस को हर पचास किलोमीटर की दूरी पर तैयार रखा जायेगा।
सूत्रों ने कहा कि एनएचएआई के द्वारा इन सारी बातों का ज्यादा प्रचार – प्रसार नहीं करवाये जाने के कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। सूत्रों ने कहा कि फोरलेन पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को वर्तमान में 108 एंबुलेंस से लाया ले जाया जा रहा है, जबकि यह काम 108 की बजाय इस सड़क का संधारण कर रही कंपनी के जिम्मे था। इससे सरकार को 108 एंबुलेंस के लिये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त राशि व्यय करना पड़ रहा है।
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा सड़क के किसी भी हिस्से के खराब होने पर उसे तत्काल ही दुरूस्त कराने की जवाबदेही ठेकेदार कंपनी की है। इतना ही नहीं हर पाँच साल में ठेकेदार कंपनी को समूची सड़क पर निर्धारित मानक के हिसाब से डामरीकरण करना भी आवश्यक है।
(क्रमश: जारी)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.