(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। आज के दौर में कलात्मक फोटोग्राफी की बाजार में माँग बनी हुई है और छायाकार अपने विवेक का परिचय देते हुए ऐसी फोटोग्राफी करता है जिसके माध्यम से लोग आकर्षित हो सकें। दिन प्रतिदिन छायाकारों के बीच बढ़ती स्पर्धा के साथ ही साथ तकनीक भी परिवर्तित हो रही है।
इसी बात को ध्यान मंे रखते हुए सिवनी जिला फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन एवं कैनन इंडिया लिमिटेड द्वारा रजवाड़ा लॉन सिवनी में फोटोग्राफी वर्कशॉप आयोजित की गयी।
इस संबंध में फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जबलपुर से आये हुए चंद्रमोहन अग्रवाल उर्फ गोलू भाई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वर्कशॉप में इंदौर से आये हुए मेंटर विजय साह द्वारा प्रशिक्षण में वेडिंग फोटोग्राफी एवं मिररलेस कैमरा की विस्तृत जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मॉडल का फोटो शूट किया गया एवं कैनन इंडिया द्वारा नयी टेक्नोलॉजी मिररलेस कैमरा का डेमोंस्ट्रेशन किया गया। सिवनी जिला फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सोनी ने अपने संबोधन में बताया कि एसोसिएशन 16 दिसंबर को गठित किया गया था।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन रजिस्टर्ड हो चुका है एवं वर्तमान में इसमें 150 सदस्य हैं। एसोसिएशन समय – समय पर वेलफेयर के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने बताया फोटोग्राफर को वर्कशॉप अटेण्ड करने पहले जबलपुर नागपुर इंदौर जाना पड़ता था, जिससे जिले के बहुत से फोटोग्राफर वहाँ जाकर इसका लाभ नहीं ले पाते थे, परंतु एसोसिएशन के माध्यम से यह सिवनी में ही संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि आज का समय न्यू टेक्नोलॉजी का है। प्रतिदिन नयी – नयी टेक्नोलॉजी आ रही है, इसके कारण फोटोग्राफर्स को भी अपने आप को अपडेट करना आवश्यक है अन्यथा कॉम्प्टीशन के इस दौर में पीछे रह जायेंगे। इसलिये यह वर्कशॉप आयोजित करवाना आवश्यक है।
साथ में एसोसिएशन द्वारा एक वेडिंग फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसमें प्रथम पुरूस्कार शुभम स्टूडियो घंसौर, द्वितीय पुरूस्कार प्रदीप शर्मा सिवनी एवं तृतीय पुरूस्कार गगन कुल्हाड़े सिवनी को अपनी बेस्ट फोटो के लिये दिया गया। कार्यक्रम के अंत में वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी फोटोग्राफर्स को प्रमाण पत्र दिया गया।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.