डॉ.शाक्य होंगे नये सीएमएचओ, डॉ.मेश्राम देंगे अस्पताल में सेवाएं
(प्रशासनिक ब्यूरो)
सिवनी (साई)। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.करूणेश सिंह मेश्राम को सीएमएचओ के प्रभार से हटाया जाकर उन्हें जिला अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर मण्डला जिले के सिविल अस्पताल नैनपुर में पदस्थ शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ.के.आर. शाक्य को सिवनी का नया सीएमएचओ बनाया गया है।
सोमवार को राज्य शासन की ओर से अपर संचालक (प्रशासन) डॉ.कैलाश बुंदेला के हस्ताक्षरों से जारी आदेश में सिवनी में बतौर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदस्थ रहे डॉ.के.सी. मेश्राम को जिला अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ किया गया है। जिला अस्पताल में वर्तमान में एक भी रेडियोलॉजिस्ट पदस्थ नहीं हैं।
इस आदेश में मण्डला जिले के सिविल अस्पताल नैनपुर में पदस्थ शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ.के.आर. शाक्य जिनका स्थानांतरण पूर्व में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर किया गया था, उस आदेश में संशोधन करते हुए डॉ.शाक्य को सिवनी का प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया था।
यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि डॉ.करूणेश सिंह मेश्राम का बतौर सीएमएचओ सिवनी कार्यकाल चर्चाओं और विवादों में रहा है। उनकी ढीली प्रशासनिक पकड़ के चलते सिवनी का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह पटरी से उतर चुका है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.