पुलिस का कहना सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र हुई कार्यवाही
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सोमवार को जिला मुख्यालय के सरकारी और प्राईवेट बस स्टैण्ड क्षेत्र में भारी पुलिस बल विशेषकर डॉग स्क्वॅड देखकर लोग चौंक गये। पुलिस के द्वारा लोगों की जामा तलाशी लेना आरंभ कर दिया गया। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला लोग अचंभित रह गये।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, यातायात प्रभारी राजन उईके, कोतवाली थाने के उप निरीक्षक देवेंद्र उईके, सहायक उप निरीक्षक उत्तम पाटिल, उनके बीडीडीएस दल एवं डॉग स्क्वॅड के द्वारा सरकारी और प्राईवेट बस स्टैण्ड में बसों और अन्य वाहनों की अकस्मात सर्चिंग की गयी।
विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं एवं लोगों की जाँच की गयी। यात्री बसों में भी यात्रियों के बैग और अन्य सामान की चैकिंग की गयी। यह कार्यवाही जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र की गयी है।
वहीं, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के भोपाल ब्यूरो से अभय श्रीवास्तव ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के चलते भोपाल, इटारसी समेत मण्डल के सभी स्टेशनों पर आरपीएफ – जीआरपी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। भोपाल स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों की सर्चिंग करवायी गयी, जो आगे भी नियमित चलेगी।
सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही साथ हबीबगंज स्टेशन पर भी शाम को संयुक्त गश्ती की गयी। आरपीएफ कमांडेंट विवेक सागर व जीआरपी एसपी मनीष अग्रवाल ने कहा कि स्टेशनों पर सतर्कता बरत रहे हैं। सूत्रों की मानें तो रोहतक रेलवे स्टेशन मास्टर को धमकी भरा एक पत्र मिला है, जिसमें धमकी दी गयी है कि प्रदेश के भोपाल, इटारसी समेत राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई बड़े स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। यह धमकी जैश – ए – मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसुल अहमद के नाम से आये पत्र में दी गयी है।