(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से देशी शराब की जप्ति बनायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए ग्राम पिपरिया कलॉ निवासी संतोष (30) पिता भान सिंह विश्वकर्मा के पास से 12 पाव देशी शराब की जप्ति बनायी है। आरोपी के विरूद्ध पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट के तहत अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
———————-
घरेलू विवाद के चलते आग में झुलसा युवक!
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। पारिवारिक विवाद से आहत एक युवक के द्वारा खुद को आग के हवाले किये जाने की खबर है। घटना उगली थाना क्षेत्र में घटित हुई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उगली थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम घाट खरपड़िया में विजेन्द्र (25) पिता देवी प्रसाद वंशकार का अपने ही घर में विवाद हो गया। बताया जाता है कि यह विवाद इतना बढ़ गया कि इससे आहत होकर विजेन्द्र ने रविवार 24 मार्च की शाम लगभग आठ बजे स्वयं के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।
इस घटना की सूचना तत्काल 108 को दी गयी जिसके बाद पायलट आरिफ खान और एएमटी दीपक डिंडोरे मौके पर पहुँच गये और उन्होंने विजेन्द्र को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया। जिला चिकित्सालय में विजेन्द्र का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले को अपनी जाँच में ले लिया है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.